मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में दिन दहाड़े फायरिंग, कुलपति कार्यालय में हंगामा
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को एक बार फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को एक बार फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। आज जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा विश्विधालय में मौजूद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा था तभी आठ दस युवक फायरिंग कर वहां से भाग निकले। घटना से नाराज छात्रों ने कुलपति के कार्यालय में जमकर बवाल काटा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग। घटना पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हंस चौधरी का कहना है कि हमलावर जेल गए आरोपियों के साथी हैं।
गौरतलब है की पूर्व में भी बीती एक मार्च को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस में 10-12 युवकों द्वारा पूर्व संघ उपाध्यक्ष और एबीवीपी के पदाधिकारी हंस चौधरी पर हमला किया था। इस मामले में मेडिकल पुलिस द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ आज शुक्रवार को जब हंस चौधरी और कुछ अन्य छात्र विवि के गेट के पास मौजूद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। ठीक उसी दौरान आठ-दस युवक मौके पर पहुंचे और हंसराज चौधरी और मौजूद छात्रों को धमकी देने लगे। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी जिस पर आरोपी युवक फायरिंग करते हुए गेट के तरफ भाग निकले। घटना के बारे में विश्विधालय के छात्रों का कहना है कि विवि के सिक्योरिटी गार्डों द्वारा आरोपी युवकों को पकड़ने की कोशिश तक नहीं कीगयी । छात्रों का कहना है की विवि आए दिन में अराजक तत्व फायरिंग करके भाग जाते हैं। घटना के विरोध में छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जाकर हंगामा कर दिया है। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।दूसरी तरफ पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष हंस चौधरी का कहना है कि फायरिंग करने वाले पूर्व में हमला करने वालों के साथी हैं।
What's Your Reaction?